Fastblitz 24

स्कूली छात्रा को टक्कर मारने वाला ट्रक चालक गिरफ्तार

जौनपुर: आज मंगलवार को चंदवक थाना पुलिस ने एक दर्दनाक सड़क हादसे के आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी उस घटना के संबंध में की गई है जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल से लौट रही 14 वर्षीय छात्रा को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दुखद घटना आज सुबह करीब 11:00 बजे बगेरवा नारे के पास हुई। दिशा वर्मा, पुत्री प्रमोद वर्मा, निवासी जमुनीबारी, थाना चंदवक, जौनपुर, जब स्कूल से पढ़कर अपने घर वापस जा रही थी, तभी ट्रक संख्या यू.पी. 65 एचटी 4377 के चालक रामपलट यादव, पुत्र रामसूरत यादव, निवासी गोला, थाना चोलापुर, जनपद वाराणसी ने तेज और लापरवाही से ट्रक चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर के कारण दिशा वर्मा की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

पूरा पढ़िए… 👇

घटना की सूचना मिलते ही चंदवक पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपी ट्रक चालक रामपलट यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मृतका के संबंध में थाना स्थानीय पर संबंध धाराओं में बनाम ट्रक चालक रामपलट यादव पंजीकृत कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ की जा रही है और आगे की विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज