Fastblitz 24

“आधुनिक शिक्षा में भारतीय ज्ञान परम्परा का समावेश बीएसबी का लक्ष्य”

जौनपुर के विद्यालय प्रबंधकों से सम्बद्धता लेने की भारतीय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष की अपील

जौनपुर: भारतीय शिक्षा बोर्ड (बीएसबी) द्वारा एक स्थानीय होटल में आयोजित संगोष्ठी  में जिले के विद्यालय प्रबंधकों से सम्बद्धता हेतु सम्पर्क करने का आह्वान किया गया। बताया गया कि बीएसबी के गठन का उद्देश्य पारंपरिक भारतीय ज्ञान वाले वैश्विक नागरिक तैयार करना है और वह इसके लिए प्रतिबद्ध है।

भारतीय शिक्षा बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. एन.पी. सिंह ने बताया कि बीएसबी भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा गठित एक राष्ट्रीय विद्यालयीय शिक्षा बोर्ड है। इसकी स्थापना विधि सम्मत प्रक्रिया के तहत की गई है। आधुनिक शिक्षा में भारतीय ज्ञान परम्परा का समन्वय एवं संयोजन करके संस्कारशील, दक्ष और प्रतिभाशाली नागरिक तैयार करना इस बोर्ड का उद्देश्य है जो विश्व के किसी भी हिस्से में सफलता का परचम लहराएं तथा भारत को एक बार फिर से विश्वगुरु बनाने में अपना योगदान दे सकें।

 

पूरा पढिए 👇

डॉ. एन. पी. सिंह ने कहा कि आधुनिक विश्व की रक्षा सिर्फ टेक्नोलॉजी से नहीं, श्रेष्ठतम विचारधारा से होगी और वह है सनातन। जब सनातन के सिद्धांत और विज्ञान का मेल होगा, तभी सच्ची प्रगति संभव है।शिक्षा का उद्देश्य चरित्र निर्माण, व्यक्तित्व विकास और वैश्विक नागरिकों की तैयारी होनी चाहिए। इसी दृष्टिकोण से, अब मेरी जिंदगी का 90% ध्यान भारतीय शिक्षा बोर्ड के माध्यम से देश की शिक्षा पर केंद्रित रहेगा। आगामी पीढ़ी को वैचारिक और सांस्कृतिक गुलामी से मुक्त करने के लिए यह प्रयास अत्यंत आवश्यक है।
बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र चौहान ने भारतीय ज्ञान परम्परा, मूल्यों, संस्कृति और
सभ्यता को विश्व में प्राचीनतम एवं सर्वश्रेष्ठ करार दिया। उन्होंने कहा कि दूसरे देशों में शिक्षा के लिए अपने बच्चों को भेजने वाले अभिभावकों को इस दिशा में जागरूक होना चाहिए। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरख नाथ पटेल ने भी अपने विचार रखे। रविवार को सम्पन्न इस संगोष्ठी में भारी संख्या में जिले के विभिन्न अंचलों से आए हुए विद्यालयों के प्रबंधकों, व्यवस्थापकों, शिक्षकों और बाबा रामदेव से जुड़े हुए लोग मौजूद रहे। संचालन शिक्षक एवं योग प्रशिक्षक अचल हरिमूर्ति ने किया।
उल्लेखनीय है कि भारतीय शिक्षा बोर्ड (BSB) भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक शिक्षा बोर्ड है, जिसे 4 अगस्त 2022 को स्थापित किया गया था। यह बोर्ड विदेशी और मैकाले की शिक्षा प्रणाली के विकल्प के रूप में स्वदेशी शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य रखता है। इसका संचालन पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट को सौंपा गया है। पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट ने बोर्ड के संचालन के लिए करोड़ों रुपए की आर्थिक सहायता देकर भारतीय मूल्यों और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए छात्रों को तैयार करने का संकल्प लिया है।

भारतीय शिक्षा बोर्ड (BSB) की स्थापना शिक्षा में भारतीयता लाने के उद्देश्य से की गई है। यह बोर्ड छात्रों को न केवल भारतीय मूल्यों से परिचित कराएगा, बल्कि उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार करेगा। बीएसबी की मूल्यांकन पद्धति छात्रों पर अनावश्यक तनाव डाले बिना, उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने पर केंद्रित है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज