Fastblitz 24

जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में पसरा मातम

जौनपुर: सिकरारा थाना क्षेत्र के गोपालपुर (देहजूरी) गाँव में आज दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। जौनपुर की ओर से आ रही एक तेज़ रफ़्तार रोडवेज बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसने ज़िला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है, और दुखद बात यह है कि दो दिन पहले ही उसके बड़े भाई की शादी हुई थी।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक दूधनाथ गौतम, जो गोपालपुर (देहजूरी) गाँव का निवासी था, आज रविवार दोपहर लगभग 12:30 बजे अपनी मोटरसाइकिल से बाज़ार में डीज़ल लेने जा रहा था। तभी जौनपुर की दिशा से आ रही एक रोडवेज बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद दूधनाथ गौतम बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए 108 एम्बुलेंस की सहायता से उसे तुरंत ज़िला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अफ़सोस कि डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका और उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

पूरा पढ़िए… 👇

जैसे ही दूधनाथ गौतम की मौत की खबर उसके घर पहुँची, परिवार में मातम छा गया और कोहराम मच गया। यह दुखद घटना परिवार के लिए और भी ज़्यादा हृदय विदारक है क्योंकि बीते 6 जून को ही मृतक के बड़े भाई की शादी हुई थी। दूधनाथ अपनी रोज़ी-रोटी के सिलसिले में मुंबई में रहता था और हाल ही में अपने भाई की शादी के लिए गाँव आया था। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की आगे की कार्यवाही कर रही है। बताया जा रहा है कि बस चालक रोडवेज बस लेकर मौके से फरार हो गया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज