जौनपुर। खुटहन थाना पुलिस ने गुरुवार को एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एक ऐसे मामले से जुड़ी है जहां आरोपी पर एक युवती को शादी का झांसा देकर भगाने का आरोप था।

यह मामला 27 मई 2025 की देर रात का है, जब वादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी को शिवम पुत्र कामता प्रसाद बेनबंशी, निवासी परसादपुर, थाना खुटहन, शादी का झांसा देकर भगा ले गया था। इस संबंध में थाना खुटहन में संबंध धाराओं के तहत शिवम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस तब से ही आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।
पूरा पढ़िए… 👇


गुरुवार को, उप-निरीक्षक श्री हरिशंकर यादव, कॉन्स्टेबल आकाश निषाद और कॉन्स्टेबल सोनू निषाद की टीम ने मुखबिर की खास सूचना पर कार्रवाई की। उन्होंने वांछित आरोपी शिवम को करीब 06:10 बजे पिलकिछा चौराहे से धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को थाना खुटहन लाया गया, जहां उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ में आरोपी शिवम ने बताया कि वह और पीड़िता कई वर्षों से प्रेम संबंध में थे। जब इस बात की जानकारी लड़की के घरवालों को हुई, तो वे उसे परेशान करने लगे। इसी वजह से शिवम लड़की को लेकर शादी करने के लिए बलिया चला गया था। वहां वे एक होटल में रुके थे। जब उन्हें पता चला कि लड़की के पिता रामपलट ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है, तो वे डरकर तुरंत वापस आ गए।

Author: fastblitz24



