आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के बरवा गांव में एक प्रेम प्रसंग का दुखद अंत हुआ है। प्रेमिका से मिलने गए 22 वर्षीय प्रेमी अमित राजभर की युवती के परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

देवगांव कोतवाली क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी अमित राजभर का बरवा गांव की एक युवती से पिछले पांच सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अमित के परिवार वाले इस रिश्ते के लिए राजी थे, लेकिन युवती के परिजन इस संबंध को किसी भी कीमत पर स्वीकार करने को तैयार नहीं थे। इसी असहमति के चलते यह दुखद घटना हुई।
पूरा पढ़िए… 👇


बुधवार की रात अमित अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। जैसे ही वह वहाँ पहुँचा, युवती के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। पिटाई से अमित अचेत होकर गिर पड़ा, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही अमित के परिजन घटनास्थल पर पहुँचे और उसे तत्काल अस्पताल ले गए। हालांकि, डॉक्टरों ने जाँच के बाद अमित को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (सिटी) मधुबन सिंह, सीओ लालगंज और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुँची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Author: fastblitz24



