अयोध्या । उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों की पवित्रता को तार-तार कर दिया है। जमीन के मामूली विवाद ने एक भाई को इतना अंधा बना दिया कि उसने अपने ही छोटे भाई की निर्मम हत्या कर दी और हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए शव के छह टुकड़े कर दिए। यह खौफनाक वारदात बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर गांव में हुई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

यह अमानवीय घटना सोमवार देर रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक दिनेश कुमार वर्मा (24) अपने घर के बाहर छप्पर के नीचे चारपाई पर सो रहा था। तभी उसके सगे बड़े भाई अशोक वर्मा ने तीन अन्य हमलावरों के साथ मिलकर धारदार हथियार से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मृतक के पिता राजकुमार वर्मा ने नम आँखों से बताया कि उनके बेटे को इतनी बेरहमी से मारा गया कि शव को पहचानना भी मुश्किल हो गया था। इस नृशंस हत्याकांड ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

Author: fastblitz24



