Fastblitz 24

सांपों के मसीहा मुरली वाले हौसला को कोबरा ने डंसा, स्थिति अब स्थिर

जौनपुर: जनपद में सांपों के बचाव और रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए अपनी पहचान बना चुके मुरली वाले हौसला आज स्वयं एक खतरनाक कोबरा के डंसने का शिकार हो गए। यह घटना तब हुई जब वे एक जाल में फंसे कोबरा को बचाने का प्रयास कर रहे थे। एक मामूली सी चूक के चलते, पहले से ही अत्यधिक सतर्क कोबरा ने अचानक हमला कर उन्हें डंस लिया। यह तीसरी बार है जब हौसला को सांप ने डंसा है, लेकिन इस बार का हमला पिछले हमलों से कहीं अधिक गंभीर था।

घटना के तुरंत बाद, हौसला ने सांप को सुरक्षित रेस्क्यू करने का प्रयास किया और अस्पताल जाने की तैयारी की, लेकिन दुर्भाग्यवश उनकी चार पहिया वाहन स्टार्ट नहीं हो सकी। उनके सहयोगी ने बिना समय गंवाए उन्हें तुरंत बाइक पर बिठाया और जलालपुर से जौनपुर के एक निजी अस्पताल तक मात्र 35 से 40 मिनट के भीतर पहुंचा दिया। अस्पताल पहुंचते-पहुंचते हौसला बेहोशी की हालत में पहुंच चुके थे।

पूरा पढ़िए… 👇

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. वी.एस. उपाध्याय ने बताया कि हौसला को 10 स्नेक एंटी-वेनम इंजेक्शन दिए जाने के बाद अब उनकी हालत स्थिर है। आगे के फॉलो-अप के लिए उन्हें अगले 24 घंटे तक अस्पताल में निगरानी में रखा जाएगा। डॉ. उपाध्याय ने इस अवसर पर आम जनता से अपील की कि यदि किसी को सांप काटता है, तो बिना समय गंवाए तुरंत अस्पताल पहुंचें। झाड़-फूंक या ओझा-तांत्रिक के चक्कर में समय बर्बाद करने से स्थिति और भी खराब हो सकती है, क्योंकि समय रहते इलाज ही सबसे महत्वपूर्ण है।

यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि सांपों के रेस्क्यू का कार्य कितना जोखिम भरा होता है, भले ही रेस्क्यू करने वाला कितना भी अनुभवी क्यों न हो। मुरली वाले हौसला के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज