जौनपुर: जौनपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सद्भावना एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14016, आनंद विहार से रक्सौल) के वाराणसी के बजाय जौनपुर जंक्शन और औड़िहार होते हुए मार्ग परिवर्तित कर जाने की गलत घोषणा कर दी गई. इस घोषणा के कारण जौनपुर से वाराणसी और आगे जाने वाले यात्रियों में हड़कंप मच गया, क्योंकि वे अचानक बदले हुए मार्ग को लेकर असमंजस में पड़ गए.

यह घटना तब हुई जब सद्भावना एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 6:56 बजे से विलंब से 7:53 बजे जौनपुर सिटी स्टेशन पहुंची. ट्रेन के आने से ठीक पहले, रेलवे कर्मचारियों द्वारा यह गलत अनाउंसमेंट किया गया. यात्रियों को लगा कि अब उन्हें वाराणसी जाने के लिए किसी और साधन का इंतज़ाम करना पड़ेगा या लंबी दूरी का चक्कर काटना पड़ेगा. कई यात्री अपने सामान के साथ परेशान होकर पूछताछ काउंटर की ओर भागे, जिससे स्टेशन पर भीड़ और भ्रम की स्थिति पैदा हो गई.
पूरा पढ़िए… 👇


गलत अनाउंसमेंट के बाद जब कुछ यात्रियों ने कर्मचारियों से पूछताछ की और अपनी शिकायतें दर्ज कराईं, तब जाकर स्थिति स्पष्ट हुई कि यह एक त्रुटिपूर्ण घोषणा थी. कर्मचारियों ने बाद में सही जानकारी दी कि ट्रेन अपने सामान्य मार्ग से ही वाराणसी जाएगी. हालांकि, इस दौरान यात्रियों को काफी मानसिक परेशानी और अनावश्यक तनाव का सामना करना पड़ा. इस तरह की गलतियों से रेलवे के प्रति यात्रियों का विश्वास कम हो सकता है और उन्हें यात्रा के दौरान गंभीर असुविधा हो सकती है.

Author: fastblitz24



