जौनपुर: जौनपुर जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने कोहराम मचा दिया. सोमवार देर रात लोहिंदा चौराहे से थाना महराजगंज मार्ग पर स्थित गिट्टी प्लांट के पास एक तेज़ रफ्तार बोलेरो से टकराने के कारण एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों युवक एक बारात से लौट रहे थे जब यह हादसा हुआ.

मिली जानकारी के अनुसार, प्रतापगढ़ जिले के पट्टी थाना क्षेत्र स्थित सलाहपुर बंधवा बाज़ार निवासी सुभाष गौतम (पुत्र लालमणि गौतम) अपने मित्र धीरेंद्र कुमार (पुत्र गुरदास, निवासी बिझवट, थाना महराजगंज) के साथ बारात से वापस आ रहे थे. उनकी मोटरसाइकिल जैसे ही गिट्टी प्लांट के पास पहुंची, सामने से आ रही एक बोलेरो से उनकी जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल चला रहे सुभाष गौतम की मौके पर ही मृत्यु हो गई. पीछे बैठे धीरेंद्र कुमार को भी गंभीर चोटें आईं और वह सड़क पर गिरकर तड़पने लगा.
पूरा पढ़िए… 👇


हादसे की सूचना मिलते ही महराजगंज पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने तत्काल प्रभाव से मृतक सुभाष गौतम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जौनपुर के मर्चरी हाउस भिजवाया. वहीं, घायल धीरेंद्र कुमार को प्राथमिक उपचार देने के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय जौनपुर भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश की जा रही है.

Author: fastblitz24



