Fastblitz 24

जौनपुर में ‘आप’ का एक्शन: मोहम्मदपुर हत्याकांड के पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग

प्रशासन से मुलाकात, ₹50 लाख आर्थिक सहायता और नौकरी की मांग
जौनपुरजफराबाद थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कांध गांव में हाल ही में घटी हृदयविदारक घटना, जहाँ एक पिता और उनके दो बेटों की निर्मम हत्या कर दी गई थी, ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। इस जघन्य हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए, आम आदमी पार्टी (आप) जौनपुर के एक प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार के साथ आज एडिशनल एसपी और सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात की। इस मुलाकात का उद्देश्य पीड़ित परिवार को सांत्वना देना और दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाना था।

प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष और वर्तमान भदोही जिला प्रभारी सूर्य नारायण सिंह ‘मुन्ना’, निवर्तमान जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी, और पूर्व नगर अध्यक्ष विशाल कुमार शामिल थे। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखी और पीड़ित परिवार की चिंताओं से अवगत कराया। सूर्य नारायण सिंह ‘मुन्ना’ ने बताया कि जिला प्रशासन ने उन्हें आश्वस्त किया है कि इस घटना पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। अधिकारियों ने यह भी भरोसा दिलाया कि इस दर्दनाक हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज