Fastblitz 24

PUBG खेलने से टोकने पर युवक को गंडासे से काटा

जौनपुर: सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भटोरा (करंजाकला) गाँव में एक मामूली विवाद ने बुधवार रात उस वक्त हिंसक रूप ले लिया, जब मोबाइल पर PUBG गेम खेल रहे एक युवक को टोकने पर उसने धारदार गंडासे से हमला कर दिया। इस हमले में टोकने वाला युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना बुधवार रात करीब 8:30 बजे की है। गाँव निवासी कपिल देव (30 वर्ष) पुत्र विक्रमाजीत अपने किसी काम से कहीं जा रहे थे। उसी दौरान गाँव का ही 19 वर्षीय सनी कुमार पुत्र फूलचंद कुमार सड़क पर बैठकर मोबाइल पर PUBG गेम खेल रहा था। सड़क पर रास्ता अवरुद्ध होने के कारण कपिल देव ने सनी को टोकते हुए कहा कि वह सड़क से किनारे हो जाए, ताकि कोई वाहन उसे टक्कर न मार दे।

पूरा पढ़िए… 👇

इस सामान्य सी बात पर सनी कुमार भड़क गया। उसने गाली-गलौज करते हुए कपिल देव से कहा, “मेरे बाप नहीं बोलते, तुम कौन होते हो हमसे बोलने वाले?” इसके बाद सनी दौड़कर अपने घर गया और वहाँ से एक धारदार गंडासा लेकर लौटा। उसने कपिल देव पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई। हमलावर ने कपिल की बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे। घायल कपिल देव को तुरंत शिकारपुर पुलिस चौकी पर सूचना देते हुए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज