जौनपुर: जलालपुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। थाना जलालपुर पुलिस टीम ने कल, 25 मई 2025 को छेदीलाल पुत्र विपत, निवासी चवरी, थाना जलालपुर, जौनपुर को 1 किलो 460 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक, जौनपुर के निर्देशानुसार और अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत, जलालपुर पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोपीपुर नहर पुलिया, ग्राम चवरी के पास एक व्यक्ति अवैध गांजे की बिक्री कर रहा है।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उप-निरीक्षक जयदीप (चौकी प्रभारी पराऊगंज), कांस्टेबल देवानंद और कांस्टेबल कर्मधीर पाल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर छेदीलाल ने भागने का प्रयास किया, लेकिन मुस्तैद पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक झोले में रखा 1 किलो 460 ग्राम गांजा बरामद हुआ।



Author: fastblitz24



