Fastblitz 24

नेवढ़िया पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के कलपुर्जे बेचते दो को किया गिरफ्तार

जौनपुर: नेवढ़िया पुलिस ने ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के अंतर्गत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी की मोटरसाइकिल के कलपुर्जे खोलकर बेचने के लिए ले जाते समय रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी सिहोरीवीर पुलिया के पास आज, 25 मई, 2025 को हुई।

थानाध्यक्ष नेवढ़िया अमित कुमार पाण्डेय के निर्देशन में उपनिरीक्षक सुदर्शन यादव और उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाकर राजू राजभर पुत्र सतीश उर्फ पवर राजभर (ग्राम कुम्भापुर, थाना बड़ागाँव, जिला वाराणसी) और आदर्श यादव उर्फ भग्गू पुत्र सुदामा यादव (ग्राम बरही कला, थाना फूलपुर, जिला वाराणसी) को धर दबोचा।

पुलिस ने इनके पास से एक बोरी में मोटरसाइकिल के खुले हुए पार्टस, जिसमें एक चेचिस, एक इंजन, एलाय व्हील रिम मय टायर, मोटरसाइकिल की टंकी, सीट, हेड लाइट मय बाइजर, प्लास्टिक के काउल, लोहे की चैन कवर, पिछला मडगार्ड मय बैक लाइट, साइट इंडिकेटर और ड्रम मय ब्रेक शू शामिल हैं, बरामद किए हैं। बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज