जौनपुर। जौनपुर के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी और शांति व्यवस्था बनाए रखने के विशेष अभियान के तहत थाना जफराबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना क्षेत्र के ग्राम गद्दीपुर और ग्राम हौज में दो अलग-अलग विवादों में उपद्रव की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन और क्षेत्राधिकारी (नगर) देवेश सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक धनुषधारी पाण्डेय और उपनिरीक्षक मनोज कुमार राय ने अपनी टीम के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया।


पहला मामला ग्राम गद्दीपुर का है, जहां पैसे के लेन-देन को लेकर दो पक्षों – बसंतलाल शर्मा और पप्पू शर्मा के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि शांति भंग होने की स्थिति बन गई।
वहीं दूसरा मामला ग्राम हौज का है, जहां पारिवारिक विवाद के चलते दो पक्षों – शनि कुमार चौहान और मनोज चौहान – में कहासुनी के बाद तनाव उत्पन्न हो गया।
दोनों ही मामलों में शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। संबंधित पक्षों के लोगों को भारतीय न्याय संहिता (BNSS) की संबंध धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

Author: fastblitz24



