Fastblitz 24

सात साल के अहद ने पूरी की कुरान, उस्ताद हाफिज शाफे अहमद सम्मानित

जौनपुरजौनपुर के मोहल्ला मियांपुर स्थित मुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित मदरसे में सात साल के अहद ने कम उम्र में ही पवित्र ग्रंथ कुरान को मुकम्मल (पूरा) कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस अवसर पर अहद के उस्ताद, हाफिज शाफे अहमद को अंग वस्त्रम और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस खुशी के मौके पर मदरसे के अन्य बच्चों में मिठाइयां भी बांटी गईं। मदरसा संचालक बख्तियार आलम ने इस अवसर पर कहा कि इतनी कम उम्र में अरबी भाषा की मुकद्दस किताब कुरान को पूरा करना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए उस्ताद के साथ-साथ अहद के परिजनों को भी बधाई दी। यह न केवल अहद के लिए बल्कि पूरे मदरसे और समाज के लिए गर्व का क्षण है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज