जौनपुर: (मछलीशहर) नगर स्थित एक निजी अस्पताल में सिजेरियन प्रसव के दौरान एक 32 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने जमकर तोड़फोड़ की। घटना के बाद अस्पताल का स्टाफ और संचालक फरार हो गए।

सिकरारा थाना क्षेत्र के मनिकापुर गांव की रहने वाली बिंदु यादव को सोमवार सुबह प्रसव पीड़ा होने पर मछलीशहर के मां विद्या अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने सीजेरियन ऑपरेशन से प्रसव कराया, जिसके बाद बच्ची का जन्म हुआ। हालांकि, प्रसव के बाद महिला की स्थिति बिगड़ने लगी। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण डॉक्टर ने मरीज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्भाग्यवश, रास्ते में ही महिला की मृत्यु हो गई।


मृतका के परिजन शव को लेकर वापस अस्पताल पहुंचे और गुस्से में आकर अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा और प्रभारी निरीक्षक विनीत राय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
गौरतलब है कि मछलीशहर में इस तरह की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं, जहां अवैध रूप से संचालित हो रहे झोलाछाप डॉक्टरों के अस्पताल धड़ल्ले से चल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ढिलाई के कारण ऐसी घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई न किए जाने से ऐसे अवैध अस्पताल बेखौफ होकर काम कर रहे हैं। आने वाला समय ही बताएगा कि इन पर कब लगाम लगेगी।

Author: fastblitz24



