जौनपुर: (सरायख्वाजा)जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के औरही गांव में सोमवार देर शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक विवाहिता का शव उसके कमरे में पंखे से गमछे के सहारे लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान 30 वर्षीय अंजू देवी पत्नी रमेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

मोबाइल फोन को लेकर चल रहा था विवाद


मिली जानकारी के अनुसार, औरही गांव निवासी अंजू देवी और उनके पति रमेश कुमार के बीच करीब पांच दिन पहले मोबाइल फोन खोने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद से दोनों के बीच बातचीत बंद थी। बताया जा रहा है कि इसी नाराजगी के चलते सोमवार दोपहर अंजू देवी अपने कमरे में गईं। उस वक्त उनका पति घर पर मौजूद नहीं था। शाम को जब रमेश किसी काम से अंजू को बुलाने कमरे में गया, तो उसकी चीख निकल पड़ी। अंजू का शव पंखे से गमछे के सहारे लटका हुआ था। शोर सुनकर परिवार और गांव के लोग मौके पर पहुंच गए।
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना मिलते ही सरायख्वाजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका अंजू देवी के दो छोटे बच्चे हैं और घटना के बाद से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
मायके वालों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप
वहीं, मृतका के मायके पक्ष ने घटना को आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए पति रमेश कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या है, जिसे घरेलू विवाद का रूप देकर दबाने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस जांच में जुटी
थाना प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। जैसे ही तहरीर मिलेगी, जांच कर उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।

Author: fastblitz24



