Fastblitz 24

जौनपुर में 5.73 लाख रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास

जौनपुर: नगर पालिका परिषद, जौनपुर की अध्यक्ष मनोरमा मौर्या ने आज विभिन्न मोहल्लों में करीब 5.73 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में नाली निर्माण, साइडवॉल और इंटरलॉकिंग कार्य शामिल हैं, जिनसे स्थानीय निवासियों को काफी सुविधा मिलेगी।

शिलान्यास किए गए कार्यों में मुख्य रूप से तीन परियोजनाएँ शामिल हैं:

 * ककोरगहना यादव बस्ती: धर्मराज यादव के मकान से सियाराम के मकान तक नाली और शंकर जी मंदिर से पप्पू यादव के मकान तक इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य, जिसकी अनुमानित लागत 5.73 लाख रुपये है।

* ककोरगना: पतिराम पाल के मकान से सतिराम पाल के मकान तक साइडवॉल और इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य, जिसकी लागत 5.72 लाख रुपये है।

* मोहल्ला आलम खां: मिर्जा बाबू हसन के मकान से मुन्ना राजा के मकान तक नाली और इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य, इसकी लागत भी 5.72 लाख रुपये है।

शिलान्यास समारोह के दौरान, अध्यक्ष मनोरमा मौर्या और उनके प्रतिनिधि डॉ. रामसूरत मौर्या का स्थानीय लोगों ने फूलों का हार पहनाकर जोरदार स्वागत किया। जनता ने इन विकास कार्यों के लिए पालिका अध्यक्ष की जमकर प्रशंसा की और तालियों की गड़गड़ाहट से उनका अभिनंदन किया।

इस अवसर पर पवन कुमार (अधिशासी अधिकारी), शशि मौर्या (सभासद), तहसीन शाहिद (सभासद), सागर (अवर अभियंता सिविल), रागिनी मौर्या (अवर अभियंता जल), प्रियंका यादव (अवर अभियंता जल), अनिल यादव (प्रभारी सफाई निरीक्षक), अवधेश कुमार राय (कार्यालय अधीक्षक), अरविन्द यादव (लिपिक), संतोष शुक्ला (मेठ), गुलजार अली (मेठ), संजीव यादव, सुनील यादव, रामसकल मौर्या, अधीर मौर्या, अरविन्द मौर्या, रोहित मौर्या, विजय यादव, लालू प्रसाद कान्दू सहादुर सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज