Fastblitz 24

खेत में गाय घुसने पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, वीडियो वायरल

जौनपुर: (चंदवक)चंदवक थाना क्षेत्र के सिधौनी गांव में रविवार को उस समय तनाव का माहौल बन गया, जब धान के खेत में एक पक्ष की गाय घुसने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार, गाय के खेत में घुसने को लेकर दोनों पक्षों में पहले तीखी बहस हुई, जो जल्द ही बढ़कर मारपीट में बदल गई। देखते ही देखते दर्जनों लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पहले हमला करने का आरोप लगाया, जबकि दूसरा पक्ष इसे आत्मरक्षा बता रहा है। इस दौरान कई लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही चंदवक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना दोबारा न हो। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मारपीट, गाली-गलौज और जानलेवा हमले की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही, वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना के बाद सिधौनी गांव में तनाव और दहशत का माहौल है। ग्रामीण भयभीत हैं कि कहीं यह मामला और न बढ़ जाए। प्रशासन ने ग्रामीणों से संयम बरतने की अपील की है और स्पष्ट किया है कि कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज