जौनपुर: (खेतासराय) सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम के प्रति अभद्र टिप्पणी करने वाले एक युवक को खेतासराय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया गया है।

थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी साकेत पुत्र मोहम्मद मकबूल, सेठूआपारा थाना खुटहन जनपद जौनपुर का निवासी है। उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भगवान श्रीराम के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की थी।


यह मामला जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, हिंदू संगठनों में तीव्र आक्रोश फैल गया। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की और आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Author: fastblitz24



