Fastblitz 24

मकानों से घिरे खेत में भीषण आग, स्कूल और गांव में हड़कंप

जौनपुरसरायख्वाजा थाना क्षेत्र के संदहां गांव में शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे एक खेत में पराली जलाने के दौरान अचानक भीषण आग लग गई। खेत चारों तरफ से घरों से घिरा होने के कारण गांव में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें पास के एक विद्यालय तक पहुंच गईं, जिससे छात्र और शिक्षक दहशत में आ गए।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकों और ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की। सूचना पर डायल 112 और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। समय पर कार्रवाई से एक बड़ी जन-धन की हानि टल गई। ग्रामीणों ने खेतों में पराली जलाने पर सख्त प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज