Fastblitz 24

जौनपुर के सुरेंद्र नाथ सिंह व अनिल कुमार यादव वाराणसी में सम्मानित

वाराणसी: उद्यान विभाग के गौरवशाली 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज वाराणसी के गिरजा देवी सांस्कृतिक संकुल, चौकाघाट में प्रथम मंडलीय औद्यानिक उन्नयन गोष्ठी वर्ष-2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में वाराणसी, आजमगढ़ और विंध्याचल मंडल के अधिकारियों, कर्मचारियों, सम्मानित किसानों, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य अतिथियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

जिला उद्यान अधिकारी डॉ. सीमा सिंह राणा ने बताया कि इस मंडलीय गोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि, उत्तर प्रदेश सरकार के मा. राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात श्री दिनेश प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर उद्यान विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों और बागवानी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीनों मंडलों के विभिन्न जिलों के किसानों व सेवानिवृत्त अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

जनपद जौनपुर के लिए यह गौरव का क्षण रहा जब उद्यान विभाग में उत्कृष्ट विभागीय कार्य के लिए सेवानिवृत्त वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक सुरेंद्र नाथ सिंह और प्रगतिशील कृषक अनिल कुमार यादव को सम्मानित किया गया। अनिल कुमार यादव अपने प्रक्षेत्र पर आम की 138 प्रजातियों, अमरूद की विभिन्न किस्मों, चीकू, सेब, फालसा, लीची और विभिन्न प्रकार के मसालों की बागवानी कर रहे हैं। उन्होंने विभाग द्वारा अनुदानित ड्रिप सिंचाई संयंत्र स्थापित कर सिंचाई व्यवस्था को आधुनिक बनाया है।

मंडलीय गोष्ठी में अपर मुख्य सचिव उद्यान बी.एल. मीणा, मंडलायुक्त वाराणसी, संयुक्त निदेशक शाकभाजी, तीनों मंडलों के उपनिदेशक उद्यान और समस्त जनपदों के जिला उद्यान अधिकारी, कर्मचारी व बड़ी संख्या में किसानों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। यह आयोजन उद्यान विभाग की उपलब्धियों को रेखांकित करने और क्षेत्र में बागवानी को और बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज