जौनपुर: जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित ताला मझवारा गांव के निवासी अरविन्द कुमार विश्वकर्मा के सुपुत्र रचित विश्वकर्मा ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की हाई स्कूल परीक्षा, वर्ष 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 91.6% अंक प्राप्त किए हैं। रचित की इस उत्कृष्ट उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।
परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर रचित और उनके परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस शानदार सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए रचित ने इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों के मार्गदर्शन और अपने कठिन परिश्रम को दिया है।
रचित विश्वकर्मा की यह सफलता निश्चित रूप से अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी, जो भविष्य में इसी तरह के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित होंगे। क्षेत्रवासियों ने रचित के उज्जवल भविष्य की कामना की है।


Author: fastblitz24



