जौनपुर: लाइन बाजार थाना पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक व्यक्ति को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक सुरेश कुमार सिंह अपनी टीम, जिसमें मुख्य आरक्षी श्याम जी भारती और प्रथम मोबाइल ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक जितेन्द्र गुप्ता, मुख्य आरक्षी सुखराज व चालक मुख्य आरक्षी अनिल कुमार सिंह शामिल थे, के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे।
पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान आज दोपहर करीब 3 बजकर 10 मिनट पर पानी टंकी के पास से विकास यादव पुत्र स्व. जोखु यादव, निवासी तिवारी कुद्दूपुर, थाना लाइन बाजार, जौनपुर, उम्र 28 वर्ष को एक अवैध पिस्टल (.32 बोर) के साथ धर दबोचा।

गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना लाइन बाजार में विकास यादव के विरुद्ध मु.अ.सं. 190/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Author: fastblitz24



