Fastblitz 24

फरवा इकबाल ने कॉमर्स में लहराया परचम, हासिल किए 95.4% अंक

जौनपुर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा घोषित इंटरमीडिएट के नतीजों में जौनपुर की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। सेंट पैट्रिक्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा फरवा इकबाल ने कॉमर्स संकाय में 95.4% अंक प्राप्त कर लड़कियों की श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

फरवा की इस उपलब्धि से उनके विद्यालय और परिवार में खुशी का माहौल है। उल्लेखनीय है कि फरवा की बड़ी बहन माजिया इकबाल भी अपनी शैक्षणिक प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं। माजिया ने कम उम्र में सीए इंटर्नशिप ट्रेनिंग में टॉप किया था और वर्तमान में जामिया मिल्लिया इस्लामिया से एम.कॉम की पढ़ाई कर रही हैं।

दोनों ही प्रतिभाशाली बेटियां जिले के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता इकबाल मधु की सुपुत्रियां हैं। फरवा की इस शानदार सफलता पर उनके सभी शुभचिंतकों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस उपलब्धि ने जिले का गौरव बढ़ाया है और अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज