Fastblitz 24

अधिवक्ता संघ अध्यक्ष हुबदार पटेल निलंबित, संजीव चौधरी बने कार्यवाहक अध्यक्ष

जौनपुर: जौनपुर अधिवक्ता संघ में आज उस समय गहमागहमी देखने को मिली जब संघ के अध्यक्ष हुबदार पटेल को संघ विरोधी गतिविधियों के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी को सर्वसम्मति से कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह निर्णय आज बुधवार को अधिवक्ता संघ की एक आकस्मिक साधारण सभा की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता स्वयं वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने की।

बैठक में उपस्थित अधिवक्ताओं ने एक स्वर में प्रस्ताव पारित करते हुए अध्यक्ष हुबदार पटेल को उनके पद से हटाने का निर्णय लिया। अधिवक्ताओं का आरोप है कि अध्यक्ष पटेल ने हाल ही में साधारण सभा की बैठक के बाद शोकसभा को लेकर लिए गए निर्णय का सार्वजनिक रूप से खंडन किया था। इसके अतिरिक्त, यह भी आरोप लगाया गया कि तहसील में उपस्थित होने के बावजूद उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ताओं और पदाधिकारियों के अनुरोध को अनसुना करते हुए साधारण सभा की महत्वपूर्ण बैठक में भाग नहीं लिया।

बैठक में शोकसभा के पश्चात न्यायिक कार्य से विरत रहने के पूर्व में लिए गए निर्णय को भी बरकरार रखा गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा, केदार नाथ यादव, हरि नायक तिवारी, अशोक श्रीवास्तव, आर पी सिंह, राम आसरे दूबे, सरजू प्रसाद बिंद, अनुराग सिन्हा, विनय पांडेय, बाबू राम, आलोक विश्वकर्मा, ललित मोहन तिवारी, और सतीश कुमार सहित कई अन्य अधिवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक का संचालन महामंत्री नन्द लाल यादव ने किया।

अधिवक्ता संघ के इस अप्रत्याशित घटनाक्रम से जिले के न्यायिक गलियारों में चर्चा का माहौल है। अब सभी की निगाहें कार्यवाहक अध्यक्ष संजीव चौधरी पर टिकी हैं कि वे संघ को किस दिशा में ले जाते हैं।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love