Fastblitz 24

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वंदन योजना एवं मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना की समीक्षा बैठक संपन्न

जौनपुर: जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में वंदन योजना तथा मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।

बैठक में जनपद के सांस्कृतिक, पौराणिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थलों पर अवस्थापना विकास कार्यों और वंदन योजना से संबंधित विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) की गहन समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने वंदन योजना के अंतर्गत प्रस्तावित विभिन्न कार्यों पर विस्तृत चर्चा की। इनमें सभी नगर पंचायतों और नगर निकायों में घाट निर्माण, तालाबों का सौंदर्यीकरण, इंटरलॉकिंग कार्य, शेड निर्माण, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, बारात घरों का निर्माण, मल्टीपरपस हॉल का निर्माण, ओपन जिम की स्थापना और डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव और उनके आगणन शामिल थे।

इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने जनपद के प्राइमरी विद्यालयों को स्मार्ट विद्यालयों के रूप में विकसित किए जाने के भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, वरिष्ठ कोषाधिकारी उमाशंकर, विभिन्न नगर निकायों के माननीय अध्यक्षगण और समस्त अधिशासी अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज