पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा गुमशुदा व्यक्तियों की बरामदगी के लिए चलाए जा रहे अभियान “मुस्कान” के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के दिशा-निर्देशन और क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ के निकट पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष सुरेरी के कुशल नेतृत्व में यह सफलता हासिल हुई।
वरिष्ठ उप निरीक्षक भगवान यादव के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप, शिकायतकर्ता संतोष कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी सरायडीह, थाना सुरेरी, जौनपुर द्वारा दर्ज कराई गई गुमशुदगी की रिपोर्ट (रोजनामचा रपट संख्या-29, समय-12:30 बजे, दिनांक-12.05.2025) पर त्वरित कार्रवाई की गई।

पुलिस टीम ने मात्र 2 घंटे के भीतर गुमशुदा बुजुर्ग महिला, श्रीमती सुशीला देवी पत्नी छोटेलाल (उम्र लगभग 62 वर्ष), निवासी सरायडीह, थाना सुरेरी, जौनपुर को मडियाहूँ क्रॉसिंग से पहले जलालपुर तिराहे के पास से लगभग 01:30 बजे बरामद कर लिया। इसके पश्चात, उन्हें उनके पुत्र और शिकायतकर्ता संतोष कुमार कन्नौजिया को सुरक्षित रूप से सौंप दिया गया।

Author: fastblitz24



