जौनपुर। समाजवादी पार्टी जनपद जौनपुर इकाई द्वारा बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर महात्मा गौतम बुद्ध की जयंती समारोह श्रद्धापूर्वक मनाई गई। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश और प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के दिशा निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने की।

इस अवसर पर उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने महात्मा गौतम बुद्ध के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का एक बार फिर संकल्प लिया। इसके उपरांत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें महात्मा बुद्ध के आदर्शों और विचारों को याद किया गया।


गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि महात्मा गौतम बुद्ध की शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं जितनी पहले थीं। उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देशों ने उनके विचारों पर चलकर विकास की राह पकड़ी, जबकि हमारे देश ने उनके विचारों को पूरी तरह से आत्मसात नहीं किया।
श्री मौर्य ने आगे कहा कि यदि आज देश महात्मा बुद्ध के त्रिकाल और मुख्य रूप से पंचशील के विचारों – जीवों की हत्या से दूर रहना, चोरी न करना, यौन दुराचार से बचना, झूठ न बोलना और मन को अशांत करने वाले नशीले पदार्थों से दूर रहना – को अपने जीवन में उतार ले, तो एक सफल व्यक्ति, सफल समाज और सफल देश का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज महात्मा बुद्ध की जयंती पर हमें यही संकल्प लेना चाहिए।
उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके द्वारा महापुरुषों की जन्मतिथि और पुण्यतिथि मनाने के निर्देश से हमें अपने महापुरुषों, आराध्यों और महात्माओं के विषय में पढ़ने और जानने का अवसर मिला है।
गोष्ठी को पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई और पूर्व विधायक राजनरायन बिंद ने भी संबोधित किया, जिन्होंने महात्मा बुद्ध के जीवन और शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव आरिफ हबीब ने किया। इस अवसर पर पार्टी के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थि
त रहे।

Author: fastblitz24



