जौनपुर। (बरसठी) स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक चाचा अपनी सगी भतीजी को लगभग बीस दिन पहले लेकर फरार हो गया। लड़की के परिवार वालों ने इस संबंध में पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है, और पुलिस अब दोनों की तलाश में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार, मुस्लिम समुदाय के इस चाचा (लगभग 45 वर्ष) और उनकी सगी भतीजी (लगभग 20 वर्ष) के बीच गहरा प्रेम संबंध था। बीते 20 अप्रैल को दोनों घर से कहीं चले गए। परिजनों और ग्रामीणों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका।


अंततः, लड़की के परिजनों ने पुलिस में तहरीर दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और पुलिस चाचा की तलाश कर रही है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

Author: fastblitz24



