Fastblitz 24

किशोरी को भगाने का आरोपी गिरफ्तार, अपहृत किशोरी सकुशल बरामद

जौनपुर। (जफराबाद) थाना जफराबाद पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक नाबालिग किशोरी के अपहरण के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अपहृत किशोरी को भी सकुशल बरामद कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, स्थानीय कस्बा शेखआलमपुर निवासी मोहम्मद शाहरुख पुत्र इस्लाम ने बीते 5 मई को अपने ही कस्बे की एक नाबालिग लड़की का कथित रूप से अपहरण कर लिया था। इस घटना के बाद किशोरी के परिजनों ने थाना जफराबाद में आरोपी शाहरुख के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।

जफराबाद पुलिस लगातार किशोरी और आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। सोमवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी मनोज कुमार राय ने पुलिस टीम के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए हौज टोल प्लाजा के पास से आरोपी मोहम्मद शाहरुख को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के साथ ही अपहृत किशोरी को भी सुरक्षित बरामद कर लिया।

पुलिस अब इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। किशोरी को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है, जिससे परिवार में खुशी का माहौल है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना हो रही है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love