Fastblitz 24

स्मार्टफोन वितरण युवाओं में तकनीकी दक्षता बढ़ाने का महत्वपूर्ण कदम – बृजेश सिंह “प्रिंसू”

जौनपुर। (सुइथाकलां) विकासखंड स्थित गांधी स्मारक पी.जी. कॉलेज, समोधपुर में आज स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में विधायक निधि से नवनिर्मित बहुउद्देशीय कक्ष का लोकार्पण मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ‘प्रिंसू’ ने किया। लोकार्पण के पश्चात इसी बहुउद्देशीय कक्ष में छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन/टैबलेट वितरित किए गए।

मुख्य अतिथि बृजेश सिंह ‘प्रिंसू’ ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण योजना युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि तकनीकी युग में प्रदेश में वितरित किए जा रहे स्मार्टफोन/टैबलेट का उपयोग छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई और रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए कर सकेंगे।

विशिष्ट अतिथि प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह ‘रानू’ ने लाभान्वित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्मार्टफोन/टैबलेट के माध्यम से वे आभासी कक्षाओं (वर्चुअल क्लासेज) में भी भाग ले सकेंगे। उन्होंने प्रदेश सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना की सराहना की। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अजय प्रताप सिंह ने तकनीकी युग में स्मार्टफोन की उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रोफेसर रणजीत कुमार पांडेय ने कहा कि स्मार्टफोन/टैबलेट के माध्यम से महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपयोगी सूचनाओं से अपडेट रहेंगे। उन्होंने वर्तमान समय में इसकी अनिवार्यता को स्वीकार करते हुए छात्रों को इसके सदुपयोग की सलाह दी। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ. विष्णुकांत त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को डीजी-शक्ति और स्वयं पोर्टल जैसी आभासी कक्षाओं और कोर्सेज के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अविनाश कुमार वर्मा ने किया।

लाभान्वित छात्र-छात्राओं ने सरकार की स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण योजना के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डीपीएड प्रधानाचार्य राजेश सिंह, प्रो. अरविंद कुमार सिंह, प्रो. राकेश कुमार यादव, प्रो. लक्ष्मण सिंह, डॉ. अवधेश मिश्रा, डॉ. नीलमणि सिंह, डॉ. लालमणि प्रजापति, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. आलोक प्रताप सिंह बिसेन, डॉ. इंद्र बहादुर सिंह, डॉ. नीलू सिंह, डॉ. वंदना तिवारी, विकास कुमार यादव, नीलम सिंह, जितेंद्र कुमार, कार्यालय अधीक्षक बिन्द प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह, गंगा सिंह, राजेश सिंह, राहुल, शिवमंगल सहित अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज