Fastblitz 24

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का आरोप

जौनपुर। (सुइथाकलां) सरपतहां थाना क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। मृतका का विवाह महज 11 महीने पहले ही हुआ था। पुलिस ने इस मामले में पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

स्थानीय क्षेत्र के सारीजहांगीर पट्टी निवासी रामविशुन ने अपनी 27 वर्षीय बेटी विजयलक्ष्मी का विवाह 11 जून 2024 को सरायमोहिउद्दीनपुर गांव के दूधनाथ के पुत्र किशन कुमार के साथ किया था।

मृतका के पिता राम विशुन ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वालों का व्यवहार उनकी बेटी के प्रति ठीक नहीं था। उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल वालों ने विजयलक्ष्मी को घर से अलग कर दिया था। शनिवार की सुबह पुलिस ने उन्हें सूचना दी कि उनकी बेटी विजयलक्ष्मी ने पंखे से गमछे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस दुखद खबर को सुनकर मौके पर पहुंचे मायके वाले विजयलक्ष्मी का शव देखकर गहरे सदमे में आ गए।

पिता राम विशुन ने रोते हुए कहा कि उन्होंने अपनी बेटी की खुशी के लिए हर संभव प्रयास किया था। कर्ज और मुश्किलों में जीवन यापन करने के बावजूद उन्होंने अपनी बेटी और उसके ससुराल वालों की हर इच्छा पूरी की, ताकि उनकी बेटी सुखी रहे। लेकिन दहेज के लोभी परिवार ने जरा भी रहम नहीं दिखाया।

इस मामले में मृतका के पिता राम विशुन ने लड़की की सास संध्या, ससुर दूधनाथ, पति किशन कुमार और ननद नेहा पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज