जौनपुर। (सुइथाकलां)सरपतहां थाना क्षेत्र के अशोकपुर गांव में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दहेज उत्पीड़न और हत्या के आरोप में पति समेत छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुलतानपुर जिले के अखण्डनगर थाना क्षेत्र के अलीपुर कापा निवासी सुभाष की बेटी सपना का विवाह बीते 10 जून 2024 को अशोकपुर निवासी जगदीश के बेटे दीपक के साथ हुआ था। बीते 27 अप्रैल को विवाहिता सपना के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना उसके मायके वालों को मिली। इस पर मायके वालों ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी, लेकिन सरपतहां पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।

इसके बाद मृतका के पिता सुभाष ने पुलिस अधीक्षक को घटना की लिखित शिकायत दी। इस शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसपी ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने आरोपी पति दीपक, ननद पूजा, ज्योति, भारती, सास प्रमिला और उसकी बहन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Author: fastblitz24



