Fastblitz 24

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग में करियर अवेयरनेस प्रोग्राम

जौनपुरवीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के इंजीनियरिंग संस्थान में शुक्रवार को सनबीम स्कूल, जौनपुर के विद्यार्थियों के लिए एक करियर अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उच्च तकनीकी शिक्षा, नवाचार और शोध कार्यों की वास्तविक कार्यप्रणाली से परिचित कराना था।

सनबीम स्कूल के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग (आईओटी, डेटा साइंस, एआई/एमएल) और इंजीनियरिंग संस्थान के अन्य विभागों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय की विभिन्न प्रयोगशालाओं, अनुसंधान केंद्रों और छात्रों द्वारा किए जा रहे प्रोजेक्ट कार्यों का अवलोकन किया। शिक्षकों और शोधकर्ताओं ने विद्यार्थियों को संबंधित तकनीकी विषयों की विस्तृत जानकारी दी।

विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय परिसर में स्थित समृद्ध पुस्तकालय, आधुनिक स्टेडियम और सुंदर सरोवर का भी भ्रमण किया, जिससे उन्हें विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक वातावरण का अनुभव मिला। इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर की संभावनाओं को समझने और उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित होने का अवसर मिला।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज