जौनपुर। (मुंगराबादशाहपुर) प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से सिटी पब्लिक स्कूल में चल रहे अलविदा तनाव शिविर का समापन “गुड बाय टेंशन” उत्सव में महिलाओं ने खूब आनंद लिया। शिविर में लोगों ने तनाव को अलविदा कहकर खुशहाल जीवन में प्रवेश करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर लाफिंग बुद्धा की खुशी का आगमन मनाया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ. सुषमा पटेल, पूनम दीदी, ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह, आलोक गुप्ता पिंटू, इंजीनियर उमाशंकर गुप्ता, राजकुमार जायसवाल, आकाश गुप्ता, धीरज गुप्ता, रंजीत गुप्ता, राजकुमार ऊमरवैश्य राजू, अनीता दीदी, डॉ. राकेश ऊमरवैश्य, अंजु जायसवाल, सूरज तिवारी व संतोष गुप्ता आदि ने संयुक्त रूप से विश्व शांति के लिए ढोल नगाड़े के बीच तनाव रूपी गुब्बारों को बांधकर खुले आसमान में उड़ाया। बच्चों में आराध्या, अनु, प्रगति, सौम्या, अनन्या, रीठी व संध्या आदि ने आध्यात्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अतिथियों समेत बच्चों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ. सुषमा पटेल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए “ये मत कहो खुदा से, मेरी मुश्किलें बड़ी हैं, इन मुश्किलों से कह दो, मेरा खुदा बड़ा है…” गीत सुनाकर लोगों से प्रशंसा प्राप्त की। शिवम केसरवानी ने तनाव रूपी मानव बनकर “चल उड़ जा रे पंछी, अब देश हुआ बेगाना…”, “आज पुरानी राहों पर, कोई मुझे आवाज न दे…”, “हम तो चले परदेश, हम परदेसी हो गए…”, “तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम, आज के बाद…” आदि गीतों पर उदास मन से लोगों से विदाई ली। महावीर लाफिंग बुद्ध ने लोगों को हंस-हंसकर जीवन में खुश रहने का संदेश दिया।
इस दौरान तनाव मुक्त विशेषज्ञ ब्रह्माकुमारी पूनम बहन ने शिविर के माध्यम से साधकों को चिंता मुक्त, तनाव मुक्त जीवन शैली, सरल एवं व्यावहारिक उपायों, मनोबल एवं आंतरिक शक्तियों के विकास, सकारात्मक चिंतन और जीवन जीने के स्पष्ट लक्ष्य आदि महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन किया। राजकुमार जायसवाल काजू, डॉ. सीमा शुक्ला जायसवाल, संचालिका अनीता दीदी, आलोक गुप्ता पिंटू व उमाशंकर गुप्ता आदि ने ब्रह्माकुमारी पूनम दीदी को सम्मानित करके विदाई दी। ब्रह्माकुमारी संचालिका अनीता दीदी ने अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंटकर सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विपिन ऊमरवैश्य जिम्मी, रजनी, नेहा, ममता, ज्योति, बबीता, शर्मिला, प्रमिला, खुशबू, मीरा, संजू, शारदा, मालती, संगीता, शोभा, शीला, पुष्पा, किरन, नगिना व वंदना आदि मौजूद रहीं।

Author: fastblitz24



