जयपुर/जैसलमेर/बाड़मेर: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए राजस्थान के सीमावर्ती जिलों जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर और फलोदी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जैसलमेर और बाड़मेर में शाम 5 बजते ही बाजार बंद हो गए, और यहाँ शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक पूर्ण ब्लैकआउट रहेगा।
बीकानेर, श्रीगंगानगर और फलोदी में शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट लागू रहेगा। जैसलमेर में सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर तत्काल रोक लगा दी गई है। ब्लैकआउट के दौरान घरों के बाहर लगे बिजली के मीटरों की रोशनी न दिखे, इसके लिए उन्हें टैप और कपड़ों से ढक दिया गया है।

श्रीगंगानगर में शादी समारोहों और धार्मिक आयोजनों में लाइटिंग और डीजे के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बीकानेर में सुरक्षा कारणों से हॉस्टलों को खाली करा लिया गया है। इस बीच, राजस्थान रोडवेज के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में पहलगाम में हुए हमले के जवाब में भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने 7-8 मई की मध्यरात्रि और 8 मई की रात को राजस्थान में पांच सैन्य ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले का प्रयास किया था, जिन्हें भारतीय वायुसेना ने हवा में ही मार गिराया था। इसके अतिरिक्त, जैसलमेर में एक बस्ती में एक जिंदा बम भी मिला है, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस और सेना के जवान मौके पर पहुँच गए हैं।

Author: fastblitz24



