Fastblitz 24

जम्मू में सेना की वर्दी में 3 संदिग्ध दिखे, पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान; हाई अलर्ट पर सुरक्षाबल

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के घरोटा के कालाकाम इलाके में सेना की वर्दी में तीन संदिग्ध व्यक्तियों को देखे जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, लगभग तीन घंटे तक क्षेत्र को खंगालने के बाद भी कोई संदिग्ध नहीं मिला।
तलाशी अभियान फिलहाल बंद कर दिया गया है, लेकिन एहतियात के तौर पर इलाके में सुरक्षाबलों को तैनात रखा गया है। जम्मू-कश्मीर में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

जम्मू-कश्मीर के घरोटा क्षेत्र के कालाकाम इलाके में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय निवासी विजय कुमार ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर तीन ऐसे व्यक्तियों को देखने की सूचना दी जो सेना की वर्दी में संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे थे।
सूचना मिलते ही, घरोटा पुलिस स्टेशन के प्रभारी सुनील शर्मा तुरंत पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। पुलिस के साथ, जम्मू पुलिस का आतंक विरोधी दस्ता स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और सीआरपीएफ के जवान भी तलाशी में शामिल हो गए।
लगभग तीन घंटे तक चले इस संयुक्त अभियान में पूरे इलाके को चप्पा-चप्पा छान मारा गया, लेकिन सुरक्षाबलों को कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नहीं मिली। इसके बाद तलाशी अभियान को रोक दिया गया।

हालांकि, पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती जारी रखी है और गश्त को बढ़ा दिया है। एसएचओ घरोटा सुनील शर्मा ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि यदि उन्हें भविष्य में कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love