जौनपुर: (जफराबाद) स्थानीय कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला नासही स्थित एम एच कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में सरकार द्वारा चलाए जा रहे टी.डी. टीकाकरण अभियान के अंतर्गत आज स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची।
टीम में शामिल ए.एन.एम. नेहा कुमारी ने स्कूल में उपस्थित सभी बच्चों को टी.डी. टीके के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इस टीके से होने वाले लाभों से अवगत कराते हुए बताया कि इसे लगवाने के बाद बार-बार टेटनस का टीका लगवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। नेहा कुमारी ने बच्चों को खेलते-कूदते समय लगने वाली चोटों और खरोंचों के कारण टेटनस के खतरे के बारे में भी बताया और इस टीके के महत्व पर जोर दिया।

इसके पश्चात, बच्चों को पंक्तिबद्ध तरीके से खड़ा करके एक-एक करके टीका लगाया गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने टीकाकरण के बाद बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बच्चों को समझाया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मी जमील अहमद, उषा, नेहा कुमारी, निशि, रश्मिता, आफरीन, रिंकी, बुशरा, रूपेश, संदीप, धीरज, और जितेंद्र आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में इजहार हुसैन ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Author: fastblitz24



