जौनपुर ; वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर की बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा नशरा फ़ातिमा का चयन देश के प्रतिष्ठित अभिजीत सेन रुलर इंटर्नशिप प्रोग्राम2025 में चयन न केवल पीयू बल्कि पूरे पूर्वांचल क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है।
ASRI, नेशनल फाउंडेशन फॉर इंडिया (NFI) द्वारा संचालित एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है, जो युवाओं को ग्रामीण भारत की सामाजिक व नीतिगत संरचना को गहराई से समझने का अवसर देता है। हर वर्ष इस इंटर्नशिप के लिए सैकड़ों आवेदन आते हैं, लेकिन चयन केवल 40-50 छात्रों का ही होता है। नशरा फ़ातिमा को पहले चरण में शॉर्टलिस्ट किए जाने के बाद 22 मार्च 2025 को NFI, नई दिल्ली में आयोजित पैनल इंटरव्यू में आमंत्रित किया गया, जहां देशभर से चुनिंदा छात्रों ने भाग लिया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो वंदना सिंह ने शुभकामना देते हुए कहा कि
नशरा का यह चयन दर्शाता है कि पूर्वांचल जैसे क्षेत्र से भी राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाई जा सकती है। इस अवसर पर संकाय भवन के प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो मनोज मिश्र, डॉ. मनोज कुमार पांडे, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. चंदन सिंह, डॉ.अमित मिश्रा, अर्पित यादव समेत सभी शिक्षकों ने बधाई दी है।

Author: fastblitz24



