जौनपुर: (नौपेड़वा) बक्शा पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में पिछले आठ महीने से फरार चल रहे आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि बीते वर्ष 10 सितंबर को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने अपनी नाबालिग 16 वर्षीय बेटी के अपहरण और बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था।
धनियांमऊ चौकी इंचार्ज राकेश राय ने फरार चल रहे आरोपी करन कुमार गिरी निवासी कसेरवा, थाना मीरगंज को भोलानाथ मंदिर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।


Author: fastblitz24



