जौनपुर: (बक्शा) स्थानीय थाना क्षेत्र के चकमुरली गाँव निवासी दान बहादुर यादव के घर बीती रात चोरों ने दुस्साहस दिखाते हुए भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए।
चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में मातम छा गया। पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। सुबह होते ही पीड़ित ने स्थानीय थाना बक्शा में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

अपनी शिकायत में दान बहादुर यादव ने बताया कि चोर छत के रास्ते घर के अंदर घुसे और पहले दरवाजे का ताला तोड़ा। इसके बाद उन्होंने अलमारी का लॉकर तोड़कर आठ सोने की चेन, एक चांदी का छागल, एक चांदी का करधन और तीन सोने की अंगूठियाँ चुरा लीं। घटना के समय परिवार के सदस्य घर के बाहर सो रहे थे।
सूत्रों के अनुसार, चोर कई लाख रुपये के जेवरात लेकर फरार हुए हैं। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की जाँच शुरू कर दी है।

Author: fastblitz24



