Fastblitz 24

पहलगाम हमले पर UNSC में पाकिस्तान की जबर्दस्त फजीहत, चीन ने भी नहीं दिया साथ

नई दिल्लीपहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बौखलाए पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में करारी फटकार का सामना करना पड़ा। पड़ोसी मुल्क ने इस मुद्दे पर एक बंद कमरे में बैठक बुलाई थी, ताकि दुनिया के अन्य देशों से सहानुभूति बटोर सके, लेकिन उसकी यह कोशिश बुरी तरह विफल रही। सबसे हैरानी की बात यह रही कि UNSC के स्थायी सदस्य अमेरिका, फ्रांस, रूस और ब्रिटेन ने पाकिस्तान से तीखे सवाल किए, वहीं उसके सदाबहार दोस्त चीन ने भी इस बार उसका साथ नहीं दिया।

UNSC में खुली पाकिस्तान की पोल

बैठक के बाद पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि असीम इफ्तिखार अहमद ने दावा किया कि बैठक सफल रही और जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। हालांकि, जल्द ही पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश हो गया। UNSC के सदस्य देशों ने पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान को जमकर लताड़ा और यहां तक कि इस हमले में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की भूमिका पर भी सवाल उठाए। सदस्य देशों ने पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ फैलाए जा रहे ‘फॉल्स फ्लैग’ नैरेटिव को भी सिरे से खारिज कर दिया।

चीन ने भी मोड़ा मुंह

पाकिस्तान को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब उसके करीबी माने जाने वाले चीन ने भी इस मुद्दे पर उसका समर्थन नहीं किया। पाकिस्तान UNSC का अस्थायी सदस्य है और इसी हैसियत से उसने इस गोपनीय बैठक का अनुरोध किया था।

सूत्रों के अनुसार, बैठक में सदस्य देशों ने न केवल पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की, बल्कि धर्म पूछकर पर्यटकों को निशाना बनाने के मुद्दे पर भी चिंता जताई। कुछ देशों ने पाकिस्तान के मिसाइल परीक्षणों और परमाणु हथियारों की धमकी पर भी सवाल उठाए और इसे उकसावे वाली कार्रवाई करार दिया। पाकिस्तान इस मुद्दे पर किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप की उम्मीद कर रहा था, लेकिन सदस्य देशों ने इसे द्विपक्षीय मामला बताते हुए किसी भी तरह के हस्तक्षेप से इनकार कर दिया।

न प्रस्ताव, न बयान

UNSC की इस गोपनीय बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला, बल्कि इसमें पाकिस्तान की जमकर किरकिरी हुई। बैठक के बाद किसी भी देश ने न तो कोई प्रस्ताव पेश किया और न ही कोई बयान जारी किया। सिर्फ पाकिस्तान ही दुनिया के सामने झूठी कहानी पेश करने की नाकाम कोशिशों में जुटा रहा। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हाल ही में दोनों पक्षों से तनाव कम करने की अपील की थी, जिसके बाद यह बैठक बुलाई गई थी।

दरअसल, पाकिस्तान को भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई का डर सता रहा है। इसी डर के चलते उसने आनन-फानन में UNSC की बैठक बुलाने की गुहार लगाई थी, ताकि बाकी देश भारत से संयम बरतने की अपील करें। पाकिस्तान ने दक्षिण एशिया में बढ़ते तनाव का हवाला देकर यह बैठक बुलाई थी, लेकिन उसकी यह चाल उल्टी पड़ गई।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love