Fastblitz 24

प्रयागराज-जौनपुर मार्ग पर टेम्पो की टक्कर से सब्जी विक्रेता की मौत

जौनपुर। (मुंगरा बादशाहपुर) प्रयागराज-जौनपुर मार्ग पर पुरउपुर गाँव के पास एक तेज रफ्तार टेम्पो ने सब्जी खरीदकर घर लौट रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान पियरी गाँव निवासी लाल जी सरोज (55 वर्ष) पुत्र भग्गल सरोज के रूप में हुई है।

जौनपुर थाना क्षेत्र के पुरउपुर गाँव में रविवार देर शाम  एक दुखद घटना घटी। पियरी गाँव के रहने वाले लाल जी सरोज, जिनकी उम्र लगभग 55 वर्ष थी और जो अपने गाँव के ही भग्गल सरोज के पुत्र थे, सब्जी खरीदकर अपने घर वापस जा रहे थे। उसी दौरान, मुंगरा बादशाहपुर की दिशा से आ रही एक तेज गति वाली टेम्पो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लाल जी सरोज ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग तुरंत मौके पर जमा हो गए। तत्काल एम्बुलेंस को सूचित किया गया और मुंगरा बादशाहपुर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँच गई।
खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पुलिस ने टक्कर मारने वाले टेम्पो की पहचान कर ली है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
मृतक लाल जी सरोज अपने पीछे छह बेटियाँ और दो बेटे छोड़ गए हैं, जिससे उनके परिवार में शोक का माहौल है। इस दुखद घटना से पूरे गाँव में मातम छाया हुआ है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज