Fastblitz 24

विवाद में न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाए मारपीट और धोखाधड़ी के आरोप

जौनपुरबरसठी थाना क्षेत्र के बारीगांव में जमीन विवाद को लेकर लंबे समय से चल रहे तनाव ने अब कानूनी मोड़ ले लिया है। पहले एक पक्ष द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के बाद अब दूसरे पक्ष ने न्यायालय के आदेश पर थाने में मारपीट, जान से मारने की धमकी और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार, ठाकुर प्रसाद शुक्ल और डॉ. बलराम पांडेय के बीच 30 लाख रुपये की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। ठाकुर प्रसाद शुक्ल का आरोप है कि उन्होंने अपनी जमीन डॉ. बलराम पांडेय को 30 लाख रुपये में रजिस्ट्री के जरिए बेची, लेकिन बाद में डॉ. पांडेय ने उन्हें रसीदी टिकट के माध्यम से 30 लाख रुपये वापस कर दिए और फिर भी जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद करते रहे।

मारपीट और धमकी का आरोप

ठाकुर प्रसाद का आरोप है कि जमीन विवाद को लेकर उन्हें मारा-पीटा गया, जिससे उन्हें चोटें आईं और जान से मारने की धमकी भी दी गई। उनका यह भी कहना है कि जब उन्होंने थाना बरसठी में मुकदमा दर्ज करवाने की कोशिश की तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद वे न्यायालय की शरण में गए। न्यायालय के आदेश पर बरसठी थाने में डॉ. बलराम पांडेय निवासी बारीगांव डीह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

 पहले भी दर्ज हो चुका है मुकदमा

इससे पूर्व 27 मार्च 2025 को डॉ. बलराम पांडेय ने ठाकुर प्रसाद शुक्ल सहित नौ लोगों के खिलाफ कूटरचित दस्तावेजों के सहारे धोखाधड़ी करने का मुकदमा बरसठी थाने में दर्ज कराया था। अब दोनों पक्षों द्वारा लगाए गए आरोपों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज