ससुराल लौटते समय हुआ हादसा, चालक मौके से फरार
जौनपुर।सुइथाकला क्षेत्र के अखंडनगर-त्रिकौलिया मार्ग पर स्थित असैथा बाजार के पास शनिवार सुबह एक हृदय विदारक सड़क दुर्घटना में महिला पूर्व प्रधान की मौत हो गई। ईंट से लदी ट्रॉली की चपेट में आकर उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव और ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

मृतका की पहचान सीतापती (53 वर्ष) पत्नी श्याम अवध रजक, निवासी अतरडीहा, के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सीतापती अपने मायके शाहपुर, थाना कोतवाली, जनपद अंबेडकरनगर से भतीजे नरेंद्र के साथ बाइक से ससुराल लौट रही थीं।
साइड मिरर की टक्कर बनी जानलेवा
जब वे असैथा बाजार के पास पहुंचे, उसी समय सामने से ईंट लदा ट्रैक्टर-ट्रॉली आ रहा था। पास लेते समय बाइक का साइड मिरर ट्रॉली से टकरा गया, जिससे बाइक चालक असंतुलित होकर वाहन समेत बाईं ओर गिर पड़ा। इसी दौरान सीतापती ट्रॉली की दाहिनी ओर गिर गईं और ट्रॉली का पहिया उनके सीने पर चढ़ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घर में पसरा मातम
मृतका के दो पुत्र हैं, जिनमें से एक रोज़गार के सिलसिले में मुंबई में रहता है, जबकि दूसरा बेटे गांव में ही रहकर कार्य करता है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।
पुलिस जांच में जुटी
थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है और चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। इस दुर्घटना ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Author: fastblitz24



