Fastblitz 24

एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के समर्थन में भाजपा युवा मोर्चा ने निकाली भव्य शोभायात्रा

पूर्व सांसद विद्यासागर सोनकर बोले – इससे होगा देश का समग्र विकास

 जौनपुर ( मड़ियाहूं)  ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की अवधारणा को लेकर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा शनिवार को मड़ियाहूं में शोभायात्रा व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मालती सिंह पीजी कॉलेज सभागार में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद विद्यासागर सोनकर ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव से देश में चुनावी खर्च में भारी कमी आएगी, नीति-निर्माण में निरंतरता बनी रहेगी और प्रशासनिक कार्यों में किसी प्रकार की बाधा नहीं आएगी।

पूर्व सांसद सोनकर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस व्यवस्था का उद्देश्य लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराना है, जिससे देश को आर्थिक और प्रशासनिक लाभ मिल सकेगा।

युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह ने कहा कि यदि पूरे देश में हर पांच साल में सिर्फ एक बार चुनाव हो, तो इससे सरकारी कर्मचारियों को बार-बार चुनावी व्यवस्था में न लगाना पड़ेगा और चुनाव आयोग पर भी बोझ कम होगा। उन्होंने कहा कि बार-बार आचार संहिता लागू होने से आम जनता के जरूरी कार्य बाधित होते हैं, ऐसे में एक देश, एक चुनाव जैसी पहल से जनता को भी राहत मिलेगी।

कार्यक्रम में ब्रह्मदेव मिश्रा, श्याम दत्त दुबे, जयेश सिंह, पंकज पाठक, अजय सोनकर, जगदीश चौहान, अंबरीश सिंह, मनोज सिंह, शिव शंकर गुप्ता और संजीव गुप्ता समेत कई प्रमुख कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज