Fastblitz 24

मेला देखने गईं तीन लड़कियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता,

जौनपुरशहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बाजार पुलिस चौकी के एक मोहल्ले से मेला देखने गईं तीन लड़कियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। तीनों के अचानक गायब हो जाने की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और परिवारों में मातम का माहौल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गायब हुई लड़कियों में एक की उम्र 14 वर्ष, दूसरी की उम्र लगभग 17 वर्ष और तीसरी की उम्र 19 वर्ष बताई गई है। यह तीनों बुधवार शाम लगभग 5 बजे भूदरा शाह बाबा के उर्स मेले में जाने की बात कहकर घर से निकली थीं, लेकिन देर रात तक जब वे वापस नहीं लौटीं तो परिजनों की चिंता बढ़ गई।

परिजनों ने लड़कियों की तलाश के लिए पहले स्थानीय स्तर पर प्रयास किए। उन्होंने शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन (भंडारी जंक्शन व सिटी स्टेशन) सहित अपने सभी रिश्तेदारों के घरों में भी उन्हें ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन तीनों का कोई सुराग नहीं मिला।

इसके बाद गुरुवार को परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर तीनों के लापता होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच की जिम्मेदारी पुरानी बाजार चौकी प्रभारी गोविंद कुमार मौर्य को सौंपी और शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए।

पुलिस फिलहाल तीनों लड़कियों की तलाश में जुटी है। लापता लड़कियों की संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। एक साथ तीन किशोरियों के लापता होने की घटना ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है और लोग इस मामले को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं।

परिजनों का कहना है कि लड़कियों के लापता होने से घर का माहौल शोकपूर्ण हो गया है और उन्हें किसी अनहोनी की आशंका सता रही है। पुलिस ने जल्द से जल्द लड़कियों का पता लगाने और सुरक्षित घर वापस लाने का आश्वासन दिया है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज