देश को समर्पित किया अंतरराष्ट्रीय गहरे पानी का बंदरगाह
विझिनजाम बंदरगाह: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल को एक बड़ी सौगात देते हुए ₹8900 करोड़ की लागत से निर्मित ‘विझिनजाम इंटरनेशनल डीपवाटर मल्टीपर्पज सीपोर्ट’ राष्ट्र को समर्पित किया। इस मौके पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और उद्योगपति गौतम अडानी भी मौजूद रहे।

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ) द्वारा सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत विकसित यह परियोजना भारत की समुद्री क्षमताओं को नया आयाम देने वाली मानी जा रही है।
उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “भारत का 75% ट्रांसशिपमेंट अभी तक विदेशों में होता था, जिससे देश को भारी नुकसान होता था। विझिनजाम बंदरगाह के शुरू होने से यह स्थिति बदलेगी और यह बंदरगाह केरल सहित पूरे देश की अर्थव्यवस्था को नई गति देगा।”
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने भगवान आदि शंकराचार्य की जयंती का स्मरण करते हुए कहा कि भारत की समृद्ध परंपरा और समुद्री शक्ति का प्रतीक यह बंदरगाह गुलामी के दौर से पहले की समृद्धि की याद दिलाता है।
उन्होंने कहा कि बंदरगाह और जलमार्गों के बुनियादी ढांचे में सरकार ने बीते एक दशक में जो निवेश किया है, वह देश को वैश्विक व्यापार के केंद्र में लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने हार्ड हैट पहनकर ट्रांसशिपमेंट हब का दौरा भी किया और प्रथम चरण की सुविधाओं का औपचारिक शुभारंभ किया।

Author: fastblitz24



