Fastblitz 24

नैनीताल में तीन घंटे तांडव: बच्ची से दरिंदगी पर फूटा आक्रोश, दुकानों में तोड़फोड़, पथराव और लाठीचार्ज

नैनीतालशांत माने जाने वाले पर्यटन नगरी नैनीताल में बुधवार रात को अचानक सांप्रदायिक तनाव की चपेट में आ गई। घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब उस्मान नामक एक वृद्ध ठेकेदार पर एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का आरोप सामने आया। जैसे ही यह खबर शहर में फैली, लोगों का आक्रोश भड़क उठा और मल्लीताल क्षेत्र में भारी बवाल शुरू हो गया।

गुस्साए लोगों ने मुस्लिम समुदाय की दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की और कई दुकानदारों के साथ मारपीट की। हिंसा इतनी बढ़ गई कि पत्थरबाजी भी शुरू हो गई। हालात काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान बाजार पूरी तरह बंद हो गया और शहर में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने मल्लीताल कोतवाली का घेराव किया और आरोपी को उनके हवाले करने की मांग की। कोतवाली के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए और धरने पर बैठ गए। पुलिस की ओर से समझाने-बुझाने की कोशिश भी की गई लेकिन भीड़ का आक्रोश शांत नहीं हुआ।

बवाल के दौरान कुछ उपद्रवियों ने धार्मिक स्थलों के दरवाजों पर पथराव किया और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। इसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एक बार फिर से लाठीचार्ज किया। कई लोगों के घायल होने की सूचना है, हालांकि प्रशासन ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है।

बवाल के दौरान गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया। दुकानों के सामने रखा सामान फेंका गया और कई घरों की खिड़कियां व शीशे तोड़े गए। हिंसक भीड़ ने लगभग एक किलोमीटर क्षेत्र में उत्पात मचाया। पुलिस बार-बार भीड़ को खदेड़ती रही, लेकिन वे बार-बार इकट्ठा होकर पथराव करते रहे।

पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहर में फिलहाल भारी पुलिस बल तैनात है और निगरानी बढ़ा दी गई है।

इस घटना ने शहर की फिजा को झकझोर कर रख दिया है और लोग अब भी डरे-सहमे नजर आ रहे हैं। पुलिस और प्रशासन के सामने अब शांति बहाल करने की बड़ी चुनौती है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज